Latest News
Trending
पहाड़ी कोरवा लोगों को धरमजयगढ़ के सिसरिंगा में नहीं मिल रहा राशन, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को किया जा रहा दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर

धरमजयगढ़ के ग्रामपंचायत सिसरिंगा के राशन संचालक द्वारा गांव के पहाड़ी कोरवा लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा जिसकी शिकायत लेकर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा लोंग धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम से शिकायत किए है। सिसरिंगा के ग्राम गणेशपुर में बहुत अधिक मात्रा में पहाड़ी कोरवा लोंग निवास करते हैं जिन्हे राशन लेने दूर ना आना पड़े इसी लिए साशन द्वारा उनका राशन उनके गांव तक पहुंचाकर वितरण करने को कहा गया था पर राशन डीलर द्वारा अपनी मनमानी करते हुए उन्हें दर-दर की ठोंकर खाने को मजबूर किया जा रहा है।