Latest News
पत्रकार सड़क हादसे का शिकार, तेज रफ़्तार मोटरसाइकल ने 2 युवकों को ठोका

धरमजयगढ़ के लक्ष्मीनगर समीप दर्राघाट के पास एक सडक दुर्घटना घटित हो गई है। मामला करीब 8-9 बजे का है। मिल रही जानकारी के अनुसार मिडियाकर्मी लोकेश यादव और उसका एक साथी सडक किनारे खड़े थे, अचानक घनश्याम यादव पिता कन्हैया यादव निवासी लक्ष्मीनगर मोटर सायकिल से उनसे तेज रफ़्तार में टकरा गया जिससे सभी को गंभीर चोट आई है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा। वही हालात देखकर लग रहा मिडियाकर्मी लोकेश यादव को रायगढ़ रेफर किया जा सकता है, साथ ही लोगों ने बताया की बाइक सवार युवक नशे के हालात में था अब मामले की सच्चाई पुलिस जांच में ही सामने आ सकेगी.
धरमजयगढ़ का एक पटवारी हुए सस्पेंड, शासकीय भूमि का अवैध रूप से बिक्री में हाथ, धरमजयगढ़ कॉलोनी में भी ऐसे मामले का उड़ रहा अफवाह….