Latest News
बोलोरो ने बाइक को ठोका, महिला गंभीर रूप से घायल

धरमजयगढ़ के सिविल लाइन में आज शाम करीब 6बजे तेज रफ़्तार अनियंत्रित बोलोरो ने एक मोटरसाईकल सवार को जख़्मी कर दिया है। सिविल लाइन के आदर्श स्कूल से मैडम अपने बच्चें और पति के साथ मुख्य सडक पर आ रही थी तभी तेज रफ़्तार बोलोरो ने उन्हें देख ब्रेक तो मारा पर रफ़्तार अधिक होने के कारण बोलोरो नहीं रुकी और मोटरसाइकल से जा टकराई। जिसमें मोटरसाइकल पर मौजूद सभी लोंग घायल हो गई। वही छोटे बच्चें की जान जाते-जाते बची। फिलहाल सभी का सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में इलाज जारी है वही महिला का हाथ और कंधे पर गंभीर चोट आई है।