Latest News
बोरो जंगल में लगा आग, वन विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं

धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है यहां बोरो रेंज के बोरो बीट में बोरोरानी मंदिर से लगभग 100 मीटर की दुरी पर जंगल में आ लग गई है। हैरानी की बात यह है की पिछले कई घंटो से यह आग लगी है पर अबतक वन विभाग का कोई कर्मचारी मौक़े पर मौजूद नहीं है ना ही किसीने आग बुझाने की कोशिश की है।

इससे साफ पता चलता है की वन विभाग मंडल धरमजयगढ़ के उच्च अधिकारी वन की सुरक्षा को लेकर जितने बड़े बड़े दावे करते हैं उसका धरातल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।