नाली की समस्या से जूझ रहें नीचेपारा के लोंग, कुछ दूरी नाली छोड़ किया गया है निर्माण

धरमजयगढ़ के नीचेपारा में कुछ दूरी पर नाली का कार्य छोड़ आगे नाली निर्माण किया गया है जिसको लेकर वहा आस पास के लोगों को समस्याएं उत्पन्न हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार जयस्तम्भ चौक से अजय गुप्ता के घर तक नाली निर्माण का कार्य छोड़ दिया गया है और उसके बाद से नाली निर्माण कार्य किया गया है जिससे लोगों के मन में यह प्रश्न उठ रहा की आखिर यह कुछ दूरी का कार्य क्यों छोड़ा गया है। इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने बताया की जिस जगह पर नाली निर्माण का कार्य नहीं किया गया है वहा रोड सकरी है और किनारे खाई जैसे गड्ढे है अगर नाली निर्माण किया जाता तब आवागमन करने वाले लोगों को नाली स्पष्ट दिखाई पड़ता और लोंग हादसों का शिकार नहीं होते। देखा जाए तो इसी गड्ढे के किनारे अबतक दर्जनों लोंग हादसों का शिकार हो गए है। नाली निर्माण अगर होता तो वह सडक के बराबर होता तब की स्थिती में नाली के ऊपर लगे स्लेब खतरों को रोकने में मददगार साबित होते,अब देखना यह है कि क्या नाली निर्माण कर रही बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी इसपर कोई ध्यान देती है या नहीं। वही सकरी सडक के दोनों तरफ नाली नहीं है जिस कारण लगातार यहां हादसे हो रहें हैं।