Latest News

नशीला टैबलेट व इंजेक्शन विक्रेतागिरफ्तार, आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीला टैबलेट व इंजेक्शन बरामद, आबकारी उड़नदस्ता टीम को फिर मिली बड़ी सफलता सरगुजा।

नशीला टैबलेट और इंजेक्शन के खिलाफ आबकारी उड़नदस्ता की कार्रवाई लगातार जारी है। मुखबिर की सूचना पर आज आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1575 नग ALPRAZOLAM टैबलेट 08 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 08 नग AVIL INJECTION जप्त कर आरोपी को जेल दाखिल करा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नशे के सौदागरों के खिलाफ उड़न दस्ता टीम की लगातार कार्रवाई जारी है रामानुजगंज जिला बलरामपुर में गस्त के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि स्वीपर मोहल्ला निवासी रमेश कुशवाहा अपने दुकान से भारी मात्रा में नशीला टैबलेट और इंजेक्शन बेच रहा है, मुखबीर सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल रमेश कुशवाहा के दुकान में छापा मार कार्रवाई की गई ।रमेश कुशवाहा के दुकान की तलाशी लेने पर दुकान के काउंटर से 1576 अल्प्राजोलम टेबलेट 08 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 08नग AVIL INJECTION बरामद हुआ, जब्त नशीला टैबलेट और इंजेक्शन की कीमत करीब 75 हजार रूपये बताई जा रही है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय रामानुजगंज में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि रामानुजगंज में पिछले 1 महीने में दो युवा लोगों की नशीला इंजेक्शन लगाने से मौत होने के बाद से ही उन्होंने अपने मुखबिर को रामानुजगंज में लगाया हुआ था आज उसी मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।। रंजीत गुप्ता ने बताया कि फेसबुक पर अपना नंबर देने के बाद रामानुजगंज के कुछ जागरूक बच्चों ने इस मुहिम में काफी मदद की है। रामानुजगंज में यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई। हमराह स्टाफ में मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

style=
Back to top button
error: Content is protected !!