मजदूरों की कमी से क्या अकेला व्यक्ति कर रहा मुनुन्द पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य…?

ग्राम पंचायत मुनुन्द में एक ही व्यक्ति ने पूरा शौचालय निर्माण कार्य कर दिया है जिसमें सामग्री खरीदी बिक्री से लेकर मजदूरी और निर्माण कार्य में होने वाले सभी कार्य शामिल है। यह हम नहीं कह रहे है यह निर्माण कार्य में लगी बिल के आंकड़े बता रहे हैं।जानकारी बता दे की ग्राम पंचायत मुनुन्द में समुदायिक शौचालय निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी राशि दो बार में अब तक 2 लाख 10 हजार रुपये आहरण हों चुका है। पर हैरानी की बात यह है की इतनी राशि का आहरण होने के बाद भी कार्य अब तक मात्र 3-4 फ़ीट तक ही हों सका है जिसे देखने पर साफ पता चल रहा है की पंचायत सरपंच और सचिव द्वारा भ्रस्टाचार किया गया है। राशि आहरण में 2 लाख 10 हजार रूपये किसी एक व्यक्ति के खाते में 2 महीने पहले डाली गई है जो सरपंच और सचिव के सहमति से पूरी राशि एक ही व्यक्ति को दे दिया गया।

*अब सवाल यह है खड़ा होता है कि क्या पंचायत द्वारा यह निर्माण कार्य ठेका देकर करवाया जा रहा या फिर अब तक जितना भी निर्माण कार्य हुआ है क्या वह एक ही अकेले व्यक्ति ने किया है जिसके कारण सामग्री भुगतान मजदूरी भुगतान के नाम पर पूरी राशि उसे ही दे दी गई है। या फिर राशि का आहरण कर जिम्मेदारों द्वारा बंदरबाँट कर लिया गया है यह अब जांच में ही सामने आ सकेगा *
