नगरपंचायत के आँखों के सामने हुआ बेजाकब्ज़ा, कार्यवाही के आभाव में खुला धुलाई सेंटर

धरमजयगढ़ के रायगढ़ रोड स्थित जल संसाधन विभाग के सामने शासकीय भूमि पर दिन दहाड़े बेजाकब्ज़ा कर दुकान लगाया गया है जिसपर कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली है। बता दे की जल संसाधन के बॉउंड्री से सटाकर मुख्य मार्ग के किनारे ठेला लगाकर धुलाई सेंटर चालु किया गया है। यह कार्य महीनों से चलता आ रहा जिसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था, कब्ज़ा करने के लिए पहले रातोरात ठेला लाकर रखा गया उसके बाद मौका देखकर ज़मीन पर बालू बिछा दिया गया वही अब फर्श ढलाई कर अब दूकान का संचालन शुरू किया जा चुका है। हैरानी की बात यह है कि लम्बे समय से ऐसा कार्य चल रहा था जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया और ना अबतक कोई कार्यवाही हुई।

हाल ही मे धरमजयगढ़ से पीपरमार तक के सडक किनारे कई दुकानों को खाली करने के लिए नगरपंचायत नोटिस थमा रही है जिसमें लिखा गया है कि 14 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन होना है एवं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जावेगा। परन्तु कई लोगों द्वारा द्वारा नगर पंचायत धरमजयगढ़ के गौरव पथ स्थित शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बेजाकब्जा अतिक्रमण किया जाकर सामाग्री,गुमटी,ठेला की स्थापना की गई है. जो कि नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 एवं 223 का उल्लंघन है। वही बेजाकब्ज़ा धारियों को निर्देशित किया कि तत्काल उक्त बेजाकब्जा अतिक्रमण सामाग्री निर्मित गुमटी,ठेला हटा लेवें एवं इस कार्यालय को लिखित रूप से सूचना देवें, अन्यथा की स्थिति में कार्यालय नगर पंचायत धरमजयगढ़ द्वारा बेजाकब्जा,अतिक्रमण, सामाग्री,गुमटी,ठेला हटाने की कार्यवाही की जावेगी, जिसमें होने वाले व्यय की वसूली भी उनसे ही की जावेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कब्ज़ाधारियों की होगी। वही अब देखना यह है कि क्या रायगढ़ रोड में इस जैसे दुकानों पर कोई कार्यवाही की जा रही है या नहीं…