Latest News
Trending
धरमजयगढ़ में मृतक के परिजन से पैसे की मांग, पोस्टमार्टम के लिए दिए 5000 रूपये, बीएमओ भगत ने कहा वापस करवाया गया है पैसा
धरमजयगढ़ के जमारगी-डी में कुछ दिनों पूर्व एक व्यक्ति की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। जिसमें अब नया मोड़ सामने आ रहा है कि पोस्टमार्टम के लिए मृतक के परिजनों से 5000 रुपये लिए गए है जिसकी जानकारी बीएमओ को भी है पर पैसे लेने वालों पर क्या कार्यवाही होंगी यह समझ से परे है। यह मामला देखकर अब आस पास के ग्रामीणों को सिविल अस्पताल जो सरकार द्वारा जनता की सुविधा के लिए बनाया गया है उसपर से भरोषा उठ सा गया है।
लोगों का कहना है की कब से पोस्टमार्टम के लिए पैसे लगने लगे अगर सिविल अस्पताल में भी इस तरह से पैसे देने लगे तब सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल में क्या अंतर रह जाएगा।
*इस सम्बन्ध में bmo भगत ने बताया कीजैसे ही उन्हें इस सम्बन्ध में जानकारी मिली उन्होंने पैसे वापस करवाने को कहा था*