धरमजयगढ़ में अवैध PUC चलान काटने वालों पर क्षेत्रवासियों में बढ़ रहा आक्रोश, स्थानीय प्रसाशन नहीं कर रही अवैध वसूली करने वालों पर कार्यवाही..?

धरमजयगढ़ क्षेत्र में आए दिन pollution चलान काटने वालों का आतंक बढ़ते जा रहा है जिसपर धरमजयगढ़ स्थानीय शासन प्रसा शन कोई ध्यान नहीं दे रहा। आए दिन इन चलान काटने वालों द्वारा धरमजयगढ़ से बायसी कॉलोनी के बीच और धरमजयगढ़ से क्रोँधा सडक के बीच सभी गाड़ियों का चलान काटा जाता है जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इन लोगों द्वारा वाहन की बिना चेकिंग किए सीधे 100-150 रुपये तक चलान काट दिया जाता है जिसमें पुराने वाहन तो दूर नए वाहनों के मालिकों से भी रुपये ले लिए जाते है।

सोचने की बात यह है कि आखिर प्रदूषण का चलान काटने के लिए इनके द्वारा किन मापदंडो पर चलान काटा जाता है क्युकी ज़ब ये वाहन रोकते है तब ना तो किसी उपकरण से वाहन की चेकिंग करते हैं ना ही वाहन कितना प्रदूषण फैला रहा यह देखा जाता है, वही ज़ब इन चलान काटने वालों से पुछा जाता है तब ये अपना परिचय खरसिया का बताते है। हैरानी की बात यह है कि ये लोंग जिस गाडी में चलान काटने आते है वह गाडी इतनी जर्ज़र है कि अगर उसका चेकिंग किया जाए तब उसके प्रदूषण फौलाने का स्तर आसमान छुएगा। अब देखना यह है कि इनपर स्थानीय प्रशासन क्या एकशन लेती है..?