धरमजयगढ़ प्रेस क्लब विधानसभा टीम का चुनाव सम्पन्न – नई टीम बनी, नए जोश के साथ नई शुरुआत धरमजयगढ़।

स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज प्रेस क्लब विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से नई टीम का गठन किया गया। इस दौरान कई अहम और चौंकाने वाले फैसले लिए गए।बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से धरमजयगढ़ के जाने-माने पत्रकार शेख आलम को अध्यक्ष चुना। इसी के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया सचिव : रोहित तिर्की,कोषाध्यक्ष : संजय जेठवानी, मीडिया प्रभारी : मुकेश मौर्य,सहित टीम का विस्तार करते हुए कई अन्य पदों पर भी जिम्मेदारी सौंपी गई उपाध्यक्ष : नीरज विश्वास, महेंद्र सिदार,सह सचिव : ओम मानिकपुरी, सभापति : शिवमोहन तिवारी,उप सभापति : सजल मधु, ऋषभ तिवारी, असलम खान, सदस्य : प्रतीक मल्लिक, लुकेश यादव, सहनवाज खान। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेख आलम ने विश्वास जताया कि पूरी टीम एकजुट होकर पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए समाज हित और जनहित के मुद्दों पर निष्पक्षता से कार्य करेगी।बैठक का माहौल सौहार्दपूर्ण और उत्साह से भरा रहा, जहाँ सभी ने प्रेस क्लब विधानसभा को सशक्त और निष्पक्ष बनाने का संकल्प लिया।