धरमजयगढ़-खरसिया सडक को लेकर आंदोलन हुआ उग्र, माहौल बिगड़ते देख समझाने आए अधिकारी को ग्रामीणों ने भेजा वापस, श्रीजी कंपनी की लापरवाही का नतीजा झेल रहे ग्रामीण

40 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं खुला चक्काजाम
धरमजयगढ़ से खरसिया मुख्यमार्ग को चंद्रशेखरपुर के ग्रामीणों ने 40 घंटों से किया चक्काजाम, ग्रामीणों द्वारा 12 मार्च को छाल से एड़ू पुल तक सड़क मरम्मत करवाने को लेकर दिया गया था धरमजयगढ़ एसडीएम के नाम छाल तहसीलदार को ज्ञापन। आपको बतादे की मांग पूरी नहीं होने से बीते 2 दिन से किया गया है मुख्यमार्ग को जाम, यहां के ग्रामीण पिछले कई सालों से सडक जर्ज़र होने के कारण परेशान है और खराब सडक होने के कारण यहां पर ग्रामीणों ने अब तक लगभग 6-7 बार चक्का जाम कर चुके हैं पर हर बार प्रशाशन द्वारा आकर समझाईश दी जाती है और निर्माण का अश्वासन दिया जाता पर पर कुछ दिन बाद ही अस्वासन का कोई मतलब नहीं होता जिसके कारण अब ग्रामीण सडक पर बैठ चुके है और ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ से निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया जाए और वे जबतक निर्माण नहीं होगा तबतक हड़ताल जारी रखेंगे
जानकारी बता दें की पिछले कई सालों से खराब सडक होने के कारण ग्रामीण धूल डस्ट में जीने को मजबूर है समय समय पर सडक मरम्मत की मांग आते रही पर ठेकेदार द्वारा लापरवाही बर्तने के कारण अब तक सडक का हाल खराब है वही प्रशाशन को चाइए की सडक की तत्काल मरम्मत करवाकर निर्माण ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करें। क्युकी शासन द्वारा सडक निर्माण कर रही कंपनी पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं करने के कारण टेंडर अवधि ख़त्म होने के बाद भी सडक निर्माण नहीं हो सका तब जाकर फिरसे अवधि को बढ़ाया गया, अगर शासन समय पर कार्य पूर्ण ना करने वाली कंपनी कर कार्यवाही करते हुए उसका टेंडर निरस्त करती तब आज यह दिन देखने को नहीं मिलता। अब कछुए की गति से हो रहे कार्य को लेकर यह देखना है कि क्या ग्रामीण इससे संतुष्ट होते है क्युकी अभी हड़ताल के कारण श्रीजी कंपनी अपने सारे मशीनों को लेजाकर वहा तो कार्य प्रारम्भ कर देगी पर उसके साथ बाकी जगहों पर कार्य ठप पड़ जाएगा और बाकी जगहों के ग्रामीण ऐसे ही सडक की समस्या से जुझेंगे।