Latest News
क्यों नहीं होगा चक्काजाम ज़ब इस तरह सड़क पर उड़ेगी धुल..

सडक समस्या को लेकर धरमजयगढ़-खरसिया मुख्यमार्ग पर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया है। निर्माण का कार्य श्रीजी कंपनी को दिया गया है जो विनायक कंस्ट्रक्शन से अपना कार्य करवा रही है। पर कार्य करने में लापरवाही के कारण आए दिन सडक पर उड़ती धूल और सडक के गड्ढे के कारण राहगीरों को तरह-तरह के समस्याओं का शामना करना पड़ता था जिसके बाद ज़ब पानी सर से ऊपर चढ़ गया तब जाकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल किया है।
फोटो-वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तरेकेला के पास ज़ब गाड़ियां आ-जा रही है तब सडक पर सिर्फ धूल ही दिखाई पड़ रहा है ऐसे में सामने से आ रही वाहन दिखाई नहीं पडती जिसके कारण लोंग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

धरमजयगढ़-खरसिया सडक को लेकर आंदोलन हुआ उग्र, माहौल बिगड़ते देख समझाने आए अधिकारी को ग्रामीणों ने भेजा वापस, श्रीजी कंपनी की लापरवाही का नतीजा झेल रहे ग्रामीण
3 राशन दूकान सस्पेंड, कापू, बंधनपुर, लिपती राशन दूकान को धरमजयगढ़ एसडीएम ने किया सस्पेंड…
खड़गांव धान मंडी के घोटाले पर आखिर कब होंगी कार्यवाही, अनियमितता पाए जाने पर भी क्यों दिया जा रहा अभयदान..?