धरमजयगढ़ कॉलेज में प्राइवेट पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ…

शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में प्राइवेट पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ (छ.ग.) से संबद्ध महाविद्यालयों में स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेकर परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए स्वाध्यायी विद्यार्थी नीति के तहत् सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों का पंजीयन सह नामांकन आवेदन, विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाईट https://snpv.ac.in के माध्यम से आनलाईन पूर्ति किये जाने हेतु निम्नानुसार तिथि निर्धारित की जाती है:-ऑनलाईन पंजीयन सह नामांकन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 16.08.2025 सेऑनलाईन पंजीयन सह नामांकन आवेदन की अंतिम तिथी 31.08.2025 तक रखी गई है। छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन पंजीयन सह नामांकन आवेदनों की हार्डकॉपी, ऑनालाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य / आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संबंधित महाविद्यालयों में जमा करने की तिथि 02.09.2025 एवं छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन नामांकन / परीक्षा आवेदनों की सूची (Enrollment return/roll list 2025-26) पोर्टल से डाउनलोड कर सूची के क्रम में नामांकन एवं परीक्षा आवेदनों की ऑनलाईन शुल्क की भुगतान की रसीद एवं समस्त अनिवार्य / आवश्यक दस्जावेजों की छायाप्रति विधिवत अग्रेषित करते हुये विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि 08.09.2025 रखी गई है।