Latest News
Trending

धरमजयगढ़ के 3 राशन दुकान के अध्यक्ष और सचिव पर एफआईआर दर्ज, हुई गिरफ्तारी,खाद्य निरीक्षक सुधा चौहान की बड़ी कार्यवाही

धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां कापू क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों पूर्व 3 राशन दुकान कापू, बंधनपुर और लिप्ति राशन दुकानों को घोटाले के मामलें में धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम ने दुकान सस्पेंड किया गया था जिसके बाद अब बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमें तीनों दुकान के समूह इंदिरा स्व सहायता समूह के अध्यक्ष मंजू कुर्रे और सचिव सुमित्रा कुर्रे पर खाद्य निरीक्षक सुधा चौहान द्वारा कापू थाने में एफ आई आर दर्ज करवाया गया है जिसमें गिरफ़्तारी भी हो चुकी है।जिसमें मामलें की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया है किमैं सुधा रानी चौहान खाद्य निरीक्षक के पद पर कापू में पदस्थ हूं कि इंदिरा स्व सहायता समूह बंधनपुर अध्यक्ष मंजु कुर्रे एवं सचिव सुमित्रा कुर्रे के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान बंधनपुर, कापू व लिप्ती में संचालन के दौरान कुल चावल-180.12 क्विं०, शक्कर-3.64 क्विं०, नमक-5.40 क्विं० एवं चना-6.17 क्विं० का व्यवपर्तन किया गया जिसका आर्थिक लागत कुल-799518.03 रूपए है। इंदिरा स्व सहायता समूह बंधनपुर अध्यक्ष मंजु कुर्रे एवं सचिव- सुमित्रा कुर्रे दोनों निवासी बंधनपुर थाना कापू के विरूद्ध अपराध धारा 316 (5) 3(5) BNS एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत अपराध धारा का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया नकल आवेदन पत्र जैल है प्रति थाना प्रभारी विषय- तहसील-कापू धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ (छ.ग.) शासकीय उचित मूल्य दुकान बंधनपुर-412000091, कापू-412009081 व लिपक्षी-412009095 के संचालक के विरुद्ध छ०ग० सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश-2016 के उल्लघंन व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्राथमिकी दर्ज किए जाने के संबंध में। संदर्भ कार्यालय कलेक्टर (खाद्य-शाखा) जिला-रायगढ़ (७०ग०) के पत्र क्र०/628/ खाद्य / 2025 रायगढ़ दिनांक 03.04.2025 विषयांतर्गत लेख है कि संदर्भित पत्र शासकीय उचित मूल्य दुकान बंधनपुर-412009091. कापू-412009081 व लिशी-412009095 में इंदिरा स्व सहायता समूह बंधनपुर अध्यक्ष मंजु कुर्रे एवं सचिव- सुमित्रा कुर्रे द्वारा संचालन के दौरान आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3-7 का तथा छ०ग० सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश-2016 का उल्लंघन किया गया है जिसके संबंध में खाद्य अधिकारी जिला-रायगढ़ (छ०ग०) से उक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है, विवरण निम्नानुसार है-शा०उ०मू०दु० बंधनपुर दुकान आई०डी० क्र0-412009091 में अनियमितता- 1. दिनांक 13.11.2024 को मेरे द्वारा जांच कि गई जांच समय भौतिक सत्यापन में ऑनलाईन दर्शित मात्रा से बंधनपुर में अधिक पाए गए चावल-34.91 क्विं०, शक्कर-0.27 क्विं० को जप्त कर अभिरक्षा हेतु मंजु कुर्रे को सुपुर्द किया गया। जप्त सामाग्री का मंजू कुर्रे द्वारा व्यपवर्तन किया गया जप्त सामाग्री का व्यपवर्तन गम्भीर अपराध है, जिसका आर्थिक लागत कुल-146482.88 रूपए है। शासकीय उचित मूल्य दुकान के निलंबन प्रश्चात् नवीन संचालक को चावल-65.75 क्विं०, शक्कर-0.05 क्विं० व चना-1.17 क्विं० कम हस्तांतरित किया गया जिसका आर्थिक लागत कुल-279266.27 रूपए है। 4. इस प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान बंधनपुर संचालन के दौरान मंजू कुर्रे व सुमित्रा कुरें द्वारा कुल चावल-100.66 विवं०, क्विं० व चना-1.17 क्विं० का व्यवपर्तन किया गया जिसका आर्थिक लागत-425749.15 रूपए है। शा०उ०मू०दु० कापू दुकान आई०डी० क्र0-412009081 में अनियमितता- 1. दिनांक 13.11.2024 को मेरे द्वारा जांच कि गई जांच समय भौतिक सत्यापन में ऑनलाईन दर्शित मात्रा से अधिक पाए गए शक्कर-0.46 क्विं० व चना-3.50 3 को जप्त कर अभिरक्षा हेतु मंजु कुर्रे को सुपुर्द किया गया। 2. जप्त सामाग्री का मंजू कुर्रे द्वारा व्यपवर्तन किया गया जप्त सामाग्री का व्यपवर्तन गम्भीर अपराध है, जिसका आर्थिक लागत कुल-18161.58 रूपए है। 3. शासकीय उचित मूल्य दुकान के निलंबन प्रश्चात् नवीन संचालक को चावल-52.00 क्विं०, शक्कर-0.62 क्विं० व नमक-2.35 क्विं० कम हस्तांतरित किया गया जिसका आर्थिक लागत कुल-221500.76 रूपए है। इस प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान कापू संचालन के दौरान मंजू कुर्रे व सुमित्रा कुर्रे द्वारा कुल पावल-52.00 क्विं०, शक्कर-1.08 क्विं०, नमक-2.35 विवं० व चना-3.50 क्विं० का व्यवपर्तन किया गया जिसका आर्थिक लागत-239662.34 रूपए है। शा०उ०मू०दु० लिप्ती दुकान आई०डी० क्र0-412009095 में अनियमितता-1. दिनांक 13.11.2024 को मेरे द्वारा जांच कि गई जांच समय भौतिक सत्यापन में ऑनलाईन दर्शित मात्रा से अधिक पाए गए चावल-27.46 विवं०, शक्कर 2.20 क्विं०, नमक-3.05 व चना-1.50 क्विं० को जप्त कर अभिरक्षा हेतु मंजु कुर्रे को सुपुर्द किया गया 2. जप्त सामाग्री का मंजू कुर्रे द्वारा व्यपवर्तन किया गया जप्त सामाग्री का व्यपवर्तन गम्भीर अपराध है, जिसका आर्थिक लागत कुल-133930.62 रूपए है। 3. शासकीय उचित मूल्य दुकान के निलंबन प्रश्वात् नवीन संचालक को शक्कार-0.04 क्विं० कम हस्तांतरित किया गया जिसका आर्थिक लागत कुल 175.92 रूपए है। 4. इस प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान कापू संचालन के दौरान मंजू कुरें व सुमित्रा कुर्रे द्वारा कुल चावल-27.46 क्विं०, शक्कर-2.24 क्विं०, नमक-3.05 क्विं० व चना-1.50 क्विं० का व्यवपर्तन किया गया जिसका आर्थिक लागत-134106.54 रूपए है। इस प्रकार इंदिरा स्व सहायता समूह बंधनपुर अध्यक्ष मंजु कुर्रे, पति- कृष्णा दयाल कुरें एवं सुमित्रा कुर्रे पति- अवधराम कुरें द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान बंधनपुर, कापू व लिप्ती में संचालन के दौरान कुल चावल-180.12 क्विं०, शक्कार-3.64 क्विं०, नमक-5.40 क्विं० एवं चना-6.17 क्विं० का व्यवपर्तन किया गया जिसका आर्थिक लागत कुल-799518.03 रूपए है। अतः इंदिरा स्व सहायता समूह बंधनपुर अध्यक्ष मंजु कुर्रे, पति- कृष्णा दयाल कुरें एवं सचिव- सुमित्रा कुरें पति- अवधराम कुर्रे के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का कष्ट करें।

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

style=
Back to top button