Latest News
Trending
धरमजयगढ़ के बायसी में रेत खदान की होंगी नीलामी, रायगढ़ जिले में 5 खदानों में धरमजयगढ़ का एकमात्र बायसी

जिला रायगढ़ में खनिज विभाग द्वारा प्रथम चरण में कुल 05 रेत खदान 1. बरभौना, तहसील खरसिया, 2. बायसी, तहसील धरमजयगढ़, 3. कंचनपुर, तहसील घरघोड़ा, 4. लेबड़ा, तहसील रायगढ़ एवं 5. पुसल्या, तहसील छाल का आवंटन इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) माध्यम से किया जाना है। इन रेत खदानों के आवंटन के लिए ऑनलाईन निविदा दिनांक 10.10.2025 को जारी किया गया है। निविदा के नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी एमएसटीसी पोर्टल https://mstcecommerce.com/auctionhome/mmb/sandcg/index.jsp खनिज साधन विभाग की वेबसाईट https://chhattisgarhmines.gov.in/ जिला कार्यालय की वेबसाईट https://raigarh.gov.in/en/ तथा कार्यालय कलेक्टर, खनिज शाखा, जिला रायगढ़ (छ.ग.), संबंधित ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत/जिला पंचायत भवन के सूचना पटल में अवलोकन कर प्राप्त किया जा सकता है।