धरमजयगढ़ के एक स्कूल का हिन्दुओं के आस्था से खिलवाड़, नवरात्री के बीच स्कूल में होंगी परीक्षा….

धरमजयगढ़ में एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के परीक्षा का टाइम टेबल ने क्षेत्र में विवाद को जन्म दे दिया है जिसको लेकर विद्यालय के लगभग सारे पालक नाराज नज़र आ रहें हैं। हाल ही में आने वाले 23 सितम्बर से उर्षुलाइन इंग्लिश मिडियम स्कूल में परीक्षा की तिथी निर्धारित की गई है जिसमें 23,24,25,27 तारीख परीक्षा तिथी निर्धारित की गई है जो नवरात्री के पर्व में आ रहा है। यह सरासर हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड है। स्कूल प्रबंधन चाहती तो परीक्षा के समय में कुछ दिनों का हेरफेर रख सकती थीं जिससे पूरा परीक्षा और त्यौहार शांतिप्रिय ढंग से पूर्ण हो जाता पर शायद स्कूल प्रबंधन द्वारा जान बुझ का ऐसा कृत्य किया जा रहा जिससे हिन्दुओं के आस्था से खिलवाड़ किया जा सके। वही इस मामले में शिक्षा विभाग क्या कदम उठा रहा यह भी देखने का बात होंगी की क्या हिन्दुओं की आस्था देखते हुए विभाग शाला प्रबंधन पर कोई कदम उठाता है या नहीं। वैसे भी यह स्कूल शुरू से विवादों में रहा है और हाल ही में कुछ दिन पूर्व स्कूल के समय को लेकर यह स्कूल खूब विवादों में रहा है।

• वही छात्रों के पालकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन जान बुझ कर परेशान करने के नियत से ऐसा कर रही ताकी हिन्दुओं को त्यौहार मनाने में बाधा उत्पन्न हो सके, वही ज़ब उनके धर्म का कोई त्यौहार आता है तब शाला द्वारा ऐसा कुछ आयोजन नहीं किया जाता जो उनके धर्म के पर्व में बाधा उत्पन्न कर सके।