व्यवस्था की मार झेलते स्कूली बच्चें, मंच पर बैठे रहे नेता, जमीन पर होता रहा कार्यक्रम
धरमजयगढ़ में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कूली बच्चें बहुत ज्यादा परेशानी में नज़र आए। यह सारी समस्या इसीलिए हुई क्युकी इतने बड़े मंच पर धरमजयगढ़ के नेता और कार्यकर्त्ता आराम से बैठे रहें और स्कूली बच्चें ज़मीन पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहे। वही व्यवस्था सही नहीं होने के कारण कुछ लाइन कार्यक्रम देखने खड़ी हो गई जिसके पीछे लोगों को दिखना बंद हो गया और लोंग कार्यक्रम देखने मशक्क्त करते हुए नज़र आएं।
हैरानी की बात है की जिन स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम था और जो स्कूली बच्चें कार्यक्रम दे रहें थे वही कुर्सी पर खड़े होकर कार्यक्रम को देखने को मजबूर दिखे। अगर किसी कारणवश छात्र निचे गिर जाते तब कई प्रकार की घटना घटित हो जाती। हालात देखकर ऐसा लग रहा मानों नेताओं को खुश करने के लिए उन्हें मंच पर बैठा दिया गया और बच्चों को परेशानी झेलना पड़ा। वही सोचने वाली बात यह है कि बच्चों की परेशानी देखते हुए नेताओं ने भी कोई प्रयास नहीं किया की समस्या निपटारा हो सके और बार बार मंच से अन्य साधनों पर खड़े होकर कार्यक्रम देखने वाले बच्चों को निचे उतरने को कहा गया।