
ग्रामीण न्यूज़ :- धरमजयगढ़
धरमजयगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर का हाल बद से बत्तर नजर आ रहा है। तस्वीरें साफ बया कर रही है कि बच्चें किस हालात में पढ़ने को मजबूर है जिसमें ना तो बच्चों की लापरवाही है और ना ही स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही है इसमें साफ लापरवाही अगर दिख रही है तो वह शिक्षा विभाग की और छत्तीसगढ़ शासन की है एक ओर सरकार यह दावे करती है कि देश के आने वाले भविष्य अच्छे से पढ़कर देश के विकास में योगदान देंगे और ऊपर से बच्चों को ऐसे हालात में पढ़ने को मबजूर होना पड़ रहा है वही सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रही हैं ऐसे में कैसे देश का भविष्य उज्जवल होगा क्या सरकार के जो प्रतिनिधि है उन्हें यह दिखाई नहीं पड़ रहा की बच्चें किस हाल में पढ़ने को मजबूर है या फिर वह सब देखते हुए आँखे मुंदे बैठे है।

हैरानी की बात तो यह हैं कि कुछ दिन पहले इसी स्कूल के पास स्थिति मुख्य मार्ग से वित्त मंत्री ओपी चौधरी तहसील भवन कापू का उद्घाटन करने गए थे जिस कारण सभी विभाग के अधिकारी और भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता मुख्य मार्ग से गुजरे पर किसी को भी स्कूल की यह स्थिती दिखाई नहीं पड़ी जो मुख्य मार्ग से साफ दिखाई पड़ती हैं। इसी से आप अंदाजा लगा लीजिए की यहां शिक्षा का स्तर क्या होगा और कौन माँ बाप अपने बच्चें को इतने खतरे में पढ़ने भेजेंगे।