ट्रांसफर आदेश :- खाद्य अधिकारी धरमजयगढ़ को मिला घरघोड़ा का प्रभार, खरसिया प्रभारी अब संभालेगी धरमजयगढ़…..

रायगढ़ जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहाँ कलेक्टर द्वारा जिले के खाद्य अधिकारी और खाद्य निरीक्षक (फ़ूड इंस्पेक्टर) को अपने वर्तमान कार्यस्थल से नई जगह कार्य का प्रभार दिया गया है। जानकारी बता दे की खरसिया में कार्यरत राबिया खान को अब धरमजयगढ़ सहायक खाद्य अधिकारी का प्रभार दिया गया है और धरमजयगढ़ के सहायक खाद्य अधिकारी मनोज सारथी को घरघोड़ा का प्रभार दिया गया है। जबसे धरमजयगढ़ में खाद्य अधिकारी मनोज सारथी और निरीक्षक सुधा चौहान ने कार्यवाही शुरू की तबसे लेकर आज तक यहां रिकार्डतोड़ कार्यवाही देखने को मिली है। एक समय पर हाल ऐसा था की धरमजयगढ़ का नाम दूर दूर तक राशन घोटाले में सुनाई पड़ता था वही अधिकारीयों की कार्यवाही का ही नतीजा है की कई राशन दुकान संचालकों पर एफआईआर हुई और कई दुकान के संचालकों ने अपनी रिकॉवरी भरनी शुरू की। आज यही कार्यवाही का नतीजा है कि धरमजयगढ़ में राशन घोटाले के मामले में कमी आई है अब देखना यह है की इनके जाने के बाद क्या घपला करने वालों में डर बना रहता है या फिर से ऐसे मामले समाचारों की सुर्खियों में आने लगेंगे।
प्रेमनगर में सडक पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, ग्रामीणों ने पी.डब्लू.डी. विभाग की कार्यप्रणाली पर लगाया आरोप….