ट्रकों से फिर उतर रहा कोयला, जिस जगह से 4 गाड़ियों पर हुई थीं कार्यवाही वही फिर कोयले का काम शुरू, मामला धरमजयगढ़ का

कोयला माफियाओं की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका ताजा उदाहरण हाल ही में सामने आया मामला है। यहां अवैध रूप से कोयला खरीदने-बेचने का खेल खुलेआम चल रहा है, जिसे दबोचने में शासन-प्रशासन ने आधी-अधूरी कार्रवाई कर खानापूर्ति तो कर ली थीं, लेकिन असली सरगनाओं पर अब तक कोई शिकंजा नहीं कस पाया है जिसका नतीजा है कि पिछले 16 जून की कार्यवाही के बाद अब अचानक फिर ट्रकों से कोयला उतरना शुरू हो गया है। तस्वीर में देखिए कैसे 12 सितम्बर के दिन फिर से कोयले का काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ के इंडियन ढाबा परिसर में कई ट्रक ड्राइवर कंपनी से कोयला लोड कर लाते हैं और रास्ते में अवैध तरीके से बेच देते हैं। इस धंधे से न केवल कंपनियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि इसे छुपाने के लिए ट्रक चालकों द्वारा कोयले में पानी मिलाया जाता है ताकि तौल में कमी न दिखे। इसी खेल को अंजाम देते समय धरमजयगढ़ पूर्व एसडीएम धनराज मरकाम और तहसीलदार हितेश साहू ने चार गाड़ियों को पकड़ कर थाना धरमजयगढ़ भेजा और कार्रवाई की। लेकिन इस कार्रवाई में एक अहम कड़ी को नजरअंदाज कर दिया गया जिस कारण एसडीएम धनराज मरकाम के ट्रांसफर के बाद यह व्यपार फिर शुरू हो गया है।

*ट्रकों पर हुई थीं कार्यवाही पर खरीददारों, दलालों और माफियाओं पर नहीं*
धरमजयगढ़ क्षेत्र में लंबे समय से कोयला चोरी, खुलेआम खरीद बिक्री का खेल चल रहा है। जिसपर प्रशासन की आधी अधूरी कार्यवाही कई सवालों को जन्म देती है। पिछले बार ज़ब इस मामलें पर कार्यवाही हुई थीं तब कई युवा नेताओं ने आकर बकारुमा वाले मामले के बारे में ज्ञापन सौंपा था पर उन्होंने इस जगह हुई कार्यवाही के मास्टरमाइंड को पकड़ने कुछ नहीं कहा।
*जी एस टी का क्या होगा…?*
ट्रकों में लोड होकर जा रहें कोयले पर कार्यवाही करने से कई विभाग पीछे हटते नजर आते है और कहने लगतें हैं यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है पर जिस कंपनी ने कोयला मंगवाया है उनके साथ तो इसके सरगना और ट्रक ड्राइवर धोखाधड़ी कर रहें हैं। आखिर यहां से कोयला कहा जाता है जो इतने बड़े पैमाने पर कोयला ट्रक से उतारा जा रहा कही ऐसा तो नहीं कि यहां से कोयला दूसरी गाडी में लोड होकर वापस कंपनी चला जा रहा हो। ऐसे में अधिकारीयों को चाइए की इस मामलें के सारे पहलुओं पर जांच करे और इसकी जड़ तक पहुंचे ,जिससे बहुत बड़े खेल का पर्दाफाश हो जाएगा।
