टार्जन भारती और अनिल सरकार अगर वार्ड नंबर 6 से सबसे अधिक लीड से जीते तो वार्ड नंबर 6 में विकास कार्यों की गंगा बहा देंगे:-सांसद राधेश्याम राठिया

टार्जन भारती की छवि हमेशा जाति अमीरी गरीबी से ऊपर उठकर सब के सुख दुख में खड़े होने वाले नेता के रूप में जानी जाती है। ज़ब भी किसी वार्ड वासी को परेशनी होती है तब चाहे वो थाना हो या अस्पताल हर जगह टार्जन भारती अपने लोगों के लिए खड़े दिखाई पड़ते है। यही कारण है की आज वार्ड की जनता टार्जन भारती से संतुष्ट नज़र आ रही है।

आज रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया का धरमजयगढ़ आगमन हुआ वही सांसद द्वारा वार्ड 6 में पार्षद और अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए जनता से सहयोग मांगा गया। वही सांसद ने कहा की अगर जीत निश्चित होती है तब वार्ड में विकास की गंगा बहेगी मोहल्ले में भी यही चर्चा सुनने को मिलती है कि राज्य में छत्तीसगढ़ की सरकार है यदि नगर में भाजपा की सरकार बनी जो की बनती हुई दिख रही है तो वार्ड बीजेपी के पार्षद के पक्ष में रहे यही अच्छा होगा ताकि विकास में कोई रोडा ना हो सके अलग-अलग सरकारे में सामंजस्य और लड़ाई झगड़ा देखने को मिलते हैं जिससे वार्ड नगर का विकास रुक जाता है।