जहाँ कार्यवाही हुई वहा के मास्टरमाइंड को पकड़ने नहीं सौंपा गया ज्ञापन, एक पक्ष पर कार्यवाही करवाने ज्ञापन सौपना समझ से परे…..लोगों के मन में कई सवाल..?

धरमजयगढ़ में आज नेताओं ने बकारुमा में चल रहें अवैध कोयले की खरीदी बिक्री को बंद करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा हैं जिसके कारण आज धरमजयगढ़ के एसडीएम कार्यालय में युवा नेता दिखाई पड़े। इन नेताओं की मांग थी की बकारुमा में चल रहें अवैध कोयले की खरीदी बिक्री को प्रसाशन बंद करवाए जिसके लिए आज नेताओं ने ज्ञापन सौंपा और प्रशासन को सीधी चेतावनी तक दें डाली की कार्यवाही करें अन्यथा वह सभी आंदोलन का राश्ता अपनाएंगे। वही कई ऐसे लोंग भी एसडीएम कार्यालय में मिले जो नेताओं की ज्ञापन देने की जानकारी सुनकर हैरान हो गए और कई प्रश्न मिडियाकर्मी से कर दिए कि ज़ब एसडीएम और तहसीलदार ने स्वतः ही कार्यवाही शुरू की तब ही युवा नेताओं को कैसे होश आया की बकारुमा वाले पर कार्यवाही नहीं की जा रही क्योंकि हो सकता हैं की जिस प्रकार धरमजयगढ़ में कार्यवाही हुई वैसे ही अधिकारी वहा भी कार्यवाही करने की सोच रहें होंगे, साथ ही लोगों के मन में यह प्रश्न भी था की आज तक इतने सारे युवा नेताओं को कैसे पता नहीं चला की इस जगह पर ऐसा कार्य किया जा रहा अगर पहले से पता था तो इन्होने ऐसे अवैध कार्य को पहले बंद करवाने का क्या प्रयास किया हैं..?
वही कई लोगों को तो नेताओं के सिर्फ एक ही जगह के लिए ज्ञापन देने पर भी शक हुआ क्युकी जो नेता आज ज्ञापन सौंप रहें थे वह ज्ञापन में यह जिक्र नहीं किए की जिस जगह कार्यवाही हुई हैं उसका मास्टरमाइंड को भी पकड़ा जाए जो यह खरीदी बिक्री करवा रहा था।
वही अब देखना यह हैं की बकारुमा में चल रहें अवैध कोयले की ख़रीद बिक्री पर प्रशासन कब तक कार्यवाही करती हैं साथ ही इंडियन ढाबे में पकडे गए गाड़ियों से उतार रहें कोयले के मास्टरमाइंड को कब तक पकड़ती हैं।