जनता की समस्या दूर करने के बजाय आवेदन पर सील मुहर लगाने तक सिमित रह गए भाजपा वार्ड पार्षद…..?

धरमजयगढ़ कॉलोनी के मुख्य मार्ग किनारे कई घर मौजूद है सभी इस शुरुआती बरसात में नाली के आभाव में पानी एवं कीचड़ की समस्या से जूझ रहें हैं। जिसपर ना उस वार्ड के पार्षद का ध्यान जा रहा ना ही पी. डब्लू. डी. विभाग का। हैरानी की बात तो यह है जिस समुदाय के लोग यह समस्या से जूझ रहें हैं उसी समुदाय से नगर पंचायत अध्यक्ष भी आते हैं जिन्हे भारी मतों से लोगों ने जिताया हैं उसके बाद भी लोंग खूब परेशान हो रहें हैं।

धरमजयगढ़ कॉलोनी की अगर बात की जाए तो पूरे हिस्से में कुल 3 वार्ड मौजूद है वही जो वार्ड इस समस्या से जूझ रहा है वह वार्ड क्रमांक 3 है। जानकारी बता दें क़ी इस सम्बन्ध में जनता द्वारा मार्च महीने में ज़ब गर्मियों क़ी शुरुआत हुई थी तभी पी. डब्लू. डी. विभाग में आवेदन देकर नाली निर्माण क़ी मांग क़ी थी। जिस आवेदन पर वार्ड 1 पार्षद मीतू भद्र, वार्ड 2 पार्षद , वार्ड 3 पार्षद माधो बाई राठिया का सील मुहर मौजूद है। पर पूरी गर्मी बीत गई जिसके बाद अब बरसात क़ी शुरुआत हो चुकी है पर जनता क़ी समस्या वैसी ही पड़ी है।

सोचने क़ी बात यह है कि जिस वार्ड पार्षद को जनता ने अपनी समस्या दूर करने के लिए चुनाव जितवाया है वह जनता के साथ लोक निर्माण विभाग से मांग तो कर रही है पर इतने महीने बीत जाने के बाद भी उनकी समस्या का निपटारा नहीं करवा सके, तब क्या उन्हें सिर्फ सील मुहर मरने के लिए ही जनता ने पार्षद बनाया है। यही कारण है कि आज जनता वार्ड पार्षदों के खिलाफ खूब आक्रोषित है।
