छत्तीसगढ़ प्रदेश बंग समाज के पदाधिकारी पहुंचे जशपुर जिला समाज के लोगों ने किया स्वागत

धरमजयगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश बंग समाज के पदाधिकारी लगातार अलग अलग जिलों का दौरा कर रहे है,बंग समाज के लोगों से मुलाकात करते हुए सदस्यता ग्रहण करा रहे है,इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश बंग समाज पदाधिकारी जशपुर जिला का दौरा कार्यक्रम में बंग समाज के धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार,आशीष विश्वास,श्यामल पुरकायस्त,भीम बैरागी,मुकेश हकदार,मुन्ना माली, विश्वजीत राय,जोदुनाथ मंडल एवं अनेकों पदाधिकारी जशपुर जिला में पहुंचे जहां समाज के लोगों ने मल्यार्पण से स्वागत सत्कार किया।

*छत्तीसगढ़ प्रदेश बंग समाज का पहला जिलाध्यक्ष नियुक्त, जशपुर जिला से निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए सुभाष विश्वास*
जशपुर जिला के कांसाबेल में बंग समाज के पदाधिकारियों का बैठक आहूत किया गया है बैठक में शामिल बी.डी.सी.पति नारायण दास,सुभाष विश्वास,दिनेश राय,संजीवन राय पशुपति विश्वास,गोपाल देवनाथ संदीप जहरी,सत्यजीत सरकार, नित्यानंद सरकार,दुखो सरकार, मनोज सरकार,दिनेश दास सहित समाज के सदस्य बैठक में शामिल होकर सभी समाज के सदस्यों ने एक मत होकर सुभाष विश्वास को छत्तीसगढ़ प्रदेश बंग समाज का पहला निर्विरोध अध्यक्ष जशपुर जिला चुना गया है,सुभाष विश्वास ने कहा कि समाज को मजबूत तथा समाज के विकास के लिए मेरा पहला कार्य एवं प्राथमिकता होगा।