Latest News
घोषणा होते ही नगर का विकास शुरू, जनता कह रहें मुख्यमंत्री हर साल आया करें…

धरमजयगढ़ के गौरव पथ में मुख्यमंत्री आते ही सडक पर मौजूद गड्ढों की भारई जोरों सोरो से प्रारम्भ हो गया है जिसको देखकर जनता अचम्भे में है की अचानक रातों रात विभाग के पास इतना पैसा कहा से आ गया की जिस सड़क पर नगर पंचायत का ध्यान नहीं जा रहा था उसपर अचानक कार्य शुरू हो गया।
फिलहाल जनता इस कार्य से बहुत संतुष्ट नज़र आ रही की कम से कम कार्य तो हो रहा है अगर नगर पंचायत के पास मुख्यमंत्री के आने के बाद ही मरम्मत कार्य का पैसा आता है तब हर साल मुख्यमंत्री आए ताकि कम से कम जनता को समस्या का सामना नहीं करना पड़े। लम्बे समय से लोंग गौरव पथ में महाविद्यालय के सामने मौजूद इन गड्ढों से परेशान थे जिसपर अब थोड़ा बहुत कार्य हो रहा है।