Latest News
ग्रामीणों की समस्या का जायजा लेते दिखे तहसीलदार धरमजयगढ़, आखिर ऐसा क्या कारण पड़ गया पढ़े पूरी खबर…
रायगढ़ जिला का धरमजयगढ़ तहसील के वर्तमान तहसीलदार हितेश साहू बारिश के मौसम को देखते हुए किसानों की समस्या जानने ग्रामीणों के साथ खेतो में पहुंचे। भारतमाला सडक निर्माण के कारण प्रेमनगर और दुलियामुड़ा के बीच कई जगहों पर पानी का जमाव हो जा रहा है और किसान खेती नहीं कर पा रहें हैं। ऐसे में जैसे ही यह समस्या तहसीलदार को पता चली वह तत्काल मौके पर पहुंच हालात का जायजा लेने लगे।

बायसी के पास कई किसान ऐसे थे जिनके खेतों में कमर तक पानी था और कुछ दिन पहले लगाए धान पूरी तरह डूब गए जिसके बाद किसानों ने आवेदन देकर मांग किए की उनकी समस्या निपटारा करें जिसके बाद आज किसान खुद जेसीबी लगाकर पानी निकाल रहें थे तभी तहसीलदार किसानों की समस्या देखते हुए तत्काल मौक़े पर पहुंच हालात का जायजा लिए और ग्रामीणों की समस्या निपटारा का अश्वासन दिए।
