
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है, यहां गेरसा धान मंडी के कम्प्यूटर ऑपरेटर दया साहू की हत्या हो गई है, जैसे ही यह मामला क्षेत्र में आग की तरह फैला क्षेत्र में संसनी फ़ैल गई। घटना बीती रात की है, बताया जा रहा युवक के सर में गहरे निशान पाए गए है और उसके मुँह और नाक से बहुत ज्यादा खून निकल रहा था, सर के चोट देखने पर ऐसा लग रहा मानो राड से उसके सर पर हमला किया गया हो। साथ ही युवक की हालत बहुत नाजुक थी जिसे तत्कार धरमजयगढ़ से रायगढ़ लें जाया जा रहा था तभी घरघोड़ा के पास ही युवक की मृत्यु हो गई। फिलहाल उसके शरीर को धरमजयगढ़ अस्पताल में रखा गया है और पोस्टमार्टम के बाद ही कई बाते सामने आ सकेगा, वही मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। और घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा पर इसकी अब तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।