गाड़ियों पर कार्यवाही पर कोयला खरीदकर बेचने वालों पर कब होंगी कार्यवाही..?

धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही हैं यहां अवैध रूप से कोयला की खरीदी बिक्री करने वाले 4 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई हैं। जानकारी बता दें की यह गाड़ियां ज़ब कंपनी से कोयला लोड करके आती हैं तब रास्ते में कोयला बेचकर कम्पनी को भारी नुकसान पहुँचाती है साथ ही इसकी भरपाई करने के लिए ट्रकों के ड्राइवरों द्वारा कोयले में पानी मारा जाता हैं ताकि ज़ब ट्रक कंपनी पहुंचे तब उनके काटे में गाडी का तौल सही बताए। ज़ब यह कार्य धरमजयगढ़ के बंद पड़े इंडियन ढाबा में किया जा रहा था तब धरमजयगढ़ एसडीएम और तहसीलदार द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना धरमजयगढ़ लें आया गया और उनपर कार्यवाही की गई हैं।

*खरीदी बिक्री करने वालों पर कब होंगी कार्यवाही…?*
ज़ब गाड़ियों पर एसडीएम और तहसीलदार ने कार्यवाही की तब इंडियन ढाबा के परिसर में कई क्विंटल कोयला मौजूद था। जिसपर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता हैं कि सिर्फ गाड़ियों को तो थाना लें आया गया पर उक्त स्थल पर मौजूद कोयला कहा चला गया साथ ही कौन वह व्यक्ति था जो कोयले की खरीदी बिक्री कर रहा था क्युकी ट्रक ड्राइवरों को तो लें आया गया पर इस मामले में खरीदी बिक्री करने वाले ऐसे किसी भी व्यक्ति की गिरफ़्तारी की खबर नहीं मिली, आखिर ट्रक वाले वहा क्यों और किसके लिए उतार रहें थे कोयला। क्युकी अगर वहा मौजूद खरीदी बिक्री करने वाले लोगों को पकड़ा जाता तब इस गिरोह का भांडा फुट जाता। वही ढाबा में मौजूद सारा कोयला वर्तमान में उस जगह मौजूद नहीं हैं और ना ही उसकी जप्ती की कोई जानकारी मिल रही है जिससे लोगों के मन में कई सवाल जन्म लें रहा है।

*खनीज विभाग कर रही कार्यवाही..?*
उक्त मामले में मिली जानकरी के अनुसार इस मामले पर खनीज विभाग कार्यवाही कर रही हैं अब देखना यह हैं कि क्या जो कोयला खरीद रहा था उसपर कोई कार्यवाही होती हैं या सिर्फ ट्रकों पर कार्यवाही कर छोड़ दिया जाएगा।