Latest News
Trending
गाँधी चौक पर मनाई गई गाँधी जयंती, थाना में हुआ शस्त्रपूजा, थाना प्रभारी ने विजयदशमी मेला कों लेकर बनाई रणनीति
गांधी जयंती पर धर्मजयगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी जयंती मनाई है वही आज गाँधी जयंती के साथ विजयदशमी भी है जिसको लेकर आज थाना में शास्त्रों की पूजा भी की गई। आज क्लब मैदान में बने विराट रावण का दहन किया जाएगा जिसको देखने हजारों की संख्या में लोंग धरमजयगढ़ आयेंगे। इस साल 2 अक्टूबर भारत के लिए खास है क्युकी आज गाँधी जयंती भी है और विजयदशमी भी। इस दिन महात्मा गांधी का …. हुआ था। और रावण की मृत्यु।

इस अवसर पर भाजपा के दिग्गज नेता महेश चैनानी मंडल अध्यक्ष भारत लाल साहू,नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, महामंत्री जगदीश सरकार श्यामल पुरकायस्थ, श्याम साहू, निरज अग्रवाल भगवान सिंह, नारायण बाइन सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहें।
