गणेश विसर्जन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश, कोतरा रोड थाने के सामने धरना

रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान पुलिस द्वारा कथित तौर पर किए गए लाठीचार्ज ने ग्रामीणों में आक्रोश पैदा कर दिया है। रात करीब 2 बजे कलमी गांव के पास कुसमुरा गांव के 50 से 100 ग्रामीण कोतरा रोड थाने के सामने धरने पर बैठ गए, जो पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ अपना विरोध जता रहे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गणेश विसर्जन के लिए जा रहे उनके समूह में शामिल पुरुष व महिलाओं पर कोतरा रोड पुलिस ने बिना किसी उचित कारण के लाठीचार्ज किया, जिससे कई लोग चोटिल हुए।
घटना की सूचना मिलते ही रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम देर रात कोतरा रोड थाने पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “घटना की गंभीरता को देखते हुए हम जल्द जांच शुरू करेंगे। घटनास्थल के सी.सी.टी.वी फुटेज की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”