खुशी इतनी की बीईओ बनने पर निकली रैली, आखिर बीईओ रैली निकालकर क्या देना चाहतें थे संदेश…..?

धरमजयगढ़ के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर विराजमान होना मानों ऐसा हो गया हैं की किसी ने अपनी पहली ही परीक्षा में कलेक्टर बनने की परीक्षा चुनिंदा अंकों में पास कर ली हो मानों यह देश के लिए गर्व का विषय हो। ऐसा ही मामला यहां ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में देखने को मिला हैं। उस समय पूरा धरमजयगढ़ हैरान हो गया ज़ब बीईओ आफिस में गगनचुम्बी फटाके फुटने लगे
और भव्य रूप से पैदल रैली निकालकर सडक पर शिक्षकों द्वारा बीईओ का स्वागत गुलदस्ते के साथ किया गया क्युकी पहली बार ऐसा हुआ था की किसी बीईओ ने ऐसा कोई कार्य किया हो। एक तरफ शिक्षकों का कार्य होता हैं कि वह देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर अनुशासन सिखाए और वही अब शिक्षक ही ऐसा करने लगेंगे तब देश का भविष्य किस ओर जाएगा और इससे समाज के बाकी लोगों को क्या संदेश मिलेगा
*सोशल मिडिया पर चल रही खबरें *
सोशल मिडिया के कई ग्रुप पर खबरें चल रही हैं कि ज़ब पूर्व में बीजेपी शासन थी तब जिनको अब कार्यभार दिया गया हैं सुखरु राम सिदार वह बीईओ थे और फिर कांग्रेस कि सरकार बनी तब रवि सारथी को बीईओ बनाया गया और अब फिर सत्ता परिवर्तित होने के बाद वापस सुखरु राम सिदार को बीईओ बनाया गया हैं जिससे मन में यह सवाल आता हैं कि शिक्षा के मामलें में कबसे राजनीती आने लगी और कही यही तों कारण नहीं कि वर्तमान में बीईओ की कुर्सी हाशिल करने वाले सिदार साहब इतने खुश हो गए की पैदल रैली निकालकर ख़ुशी जाहिर करने लगे और सडक पर फटाके फुटने लगे।