खराब सडक में आवागमन को मजबूर स्कूली बच्चों को लेकर बायसी कॉलोनी के ग्रामीणों में दिखा भारी आक्रोश, गांव के सडक पर दौड़ रही ट्रक से हुआ कच्ची सडक खराब।
धरमजयगढ़ के बायसी कॉलोनी के गांव ढालीपारा में आज लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दिया लोगों का कहना है की कच्ची सडक के एकदम खराब हो जाने के कारण वहा के लोगों का अपने ग्रामपंचायत से जुड़ाव ख़तम सा हो गया है। ग्राव के राश्ते में बड़ी हाईवा वाहनों के आवगमन से राश्ता ख़त्म हो गया है जिस कारण ढालीपारा के लोग अपने ग्रामपंचायत नहीं आ जा पा रहें और स्कूली बच्चें भी आए दिन इस खराब कीचड़युक्त राश्ते में जाने को मजबूर हो रहें हैं जिसपर ना तो किसी बायसी कॉलोनी के समाजसेवी का ध्यान जा रहा है ना तो ग्रामपंचायत के सरपंच का ध्यान जा रहा हैं जिसका नतीजा आज ढालीपारा के पढ़ने वाले बच्चें भुगत रहें हैं। मामला यह हैं की गांव के पास ही फ्लाईएस ईट भट्टा है जिसमें फ्लाईएस लाने के लिए बड़ी बड़ी हाईवा वाहन आ जा रहें हैं। जिस कारण ढालीपारा गांव की कच्ची सडक पूरी तरह कीचड़ व गड्ढे में तब्दील हो गई है जिस कारण आज सुबह ज़ब ईट भट्टा में 2 वाहन फ्लाईएश लेकर गए ग्रामीणों ने सडक पर ट्रैक्टर खड़ा कर रोड को पहले जाम किया उसके बाद खूब हंगामा किया, साथ ही ग्रामीणों में बायसी कॉलोनी के सरपंच के लिए भारी आक्रोश नज़र आया।