Latest News
Trending

खबर चलने के बाद सफाई के लिए पूरी टीम पहुंची वार्ड-1, भाजपा नेताओं का दिखा सराहनीय प्रयास

धरमजयगढ़ कॉलोनी स्थित वार्ड क्रमांक 1 में बीते दिन ग्रामीण न्यूज़ द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया था जिसमें उल्लेख किया गया था की वार्ड क्रमांक 1 में स्थित मुख्यमंत्री स्कूल और शासकीय स्कूल कैंप्स में भारी मात्रा में कचरे का अम्बार लगा पड़ा है। यह कचरा तब आया ज़ब इसी ग्राउंड में हाल में गणेश पूजा का कार्यक्रम किया गया था और दुकानदारो और लोगों द्वारा स्वच्छता को ठेंगा दिखाते हुए कचड़ा फैलाया गया और कचरे के निपटारा लिए कोई व्यवस्था(दास्टबिन) नहीं किया गया। जिसके बाद पूरे मैदान में प्लास्टिक का ढ़ेर पड़ा था और उसी मैदान में बच्चें खेलने को मजबूर थे। अब तत्काल समाचार का असर दिखाई पड़ा है जिसमें पूरी भाजपा की टीम स्वयं बड़ा दिल दिखते हुए सफाई का कार्य कर रही है जिसमें नगर पंचायत सीएमओ भी सफाई करते नज़र आएं। उक्त कार्य में भाजपा के दिग्गज नेता महेश चैनानी, नगर पंचयात अध्यक्ष अनिल सरकार, सीएमओ भरतलाल साहू, मंडल अध्यक्ष भरत साहू, वार्ड पार्षद मीतू भद्र, वीणा विश्वास और अन्य कई वार्डो के पार्षद, कार्यकर्त्ता भी नज़र आए। वही लोंग इस सराहनीय कार्य की तारीफ भी कर रहें हैं।

Screenshot 2025 09 19 10 06 27 80 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

style=
Back to top button
error: Content is protected !!