
धरमजयगढ़ के नीचेपारा में लागतार हो रहे सडक हादसों को लेकर जनता की मांग थी कि आवारा पशुओं और बेरीकेट पर रेडियम बांधा जाए जिससे हर दिन लोंगो के दुर्घटना की संख्या में कमी हो सके। अब उस खबर का असर दिखाई पड़ रहा है। जिसमें सडक पर घूम रहें पशुओं पर रेडियम कॉलर पहनाना शुरू कर दिया गया है। हाल ऐसा था कि सड़कों पर मानों आवारा पशुओं ने कब्ज़ा कर लिया हो, वही अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा लोगों को परेशानी शाम होते ही सडक पर आ जाने वाले गाय-बैल से हो रहा था। जैसे ही शाम होता है अचानक कही से सैकड़ों की संख्या में गाय-बैल व अन्य जीव बाहर निकलकर नगर के सभी मुख्य सडक पर आकर बैठ जातें हैं,जो अंधेरे के कारण दिखाई भी नहीं पड़ते थे। वही रफ़्तार में चल रही गाड़ियों को ज़ब ये दिखाई पड़तें थे तब तक गाडी पर नियंत्रण पाना नामुमकिन हो जाता था। और दुर्घटना घटित हो जाती थीं।
हादसे को निमंत्रण बायसी कॉलोनी और धरमजयगढ़ के बीच सभी बेरीकेट भी दे रहें थे, जिसमें सडक पर मौजूद बेरीकेट भी शामिल है यह कुछ कदम की दुरी तक दिखाई ही नहीं पड़ते। अगर सामने से कोई वाहन आ रही तब उसके रौशनी के कारण तो यह लगभग 10 फ़ीट आगे भी दिखाई नहीं पड़तें थे। अब हादसों पर नियंत्रण पाने को लेकर एक पहल नजर आई है जिसमें अभी कुछ गाय- बैल पर रेडियम कालर बाँधी गई है वही अभी सैकड़ों की संख्या में रेडियम कालर की आवश्यकता है। फिलहाल इस शानदार पहल की जनता तारीफ़ कर रही है। अब देखना यह है कि क्या यह समस्या का पूरी तरह निपटारा हो पाएगा या नहीं।