क्या सांसद को नहीं दी गई थी जानकारी… आखिर क्यों हुआ भवन का दोबारा लोकार्पण

ग्राम पंचायत बोजिया में 6 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। बतादे कि सामुदायिक भवन का ग्राम पंचायत बोजिया द्वारा 15 अगस्त को विधिवत ग्रामीण के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, बुजुर्गों, पूर्व जनपद सदस्य रमेश अग्रवाल और सरपंच भगत राठिया द्वारा लोकार्पण किया गया था वही आज इसी सामुदायिक भवन का लोकार्पण दुबारा रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के द्वारा किया गया जो कि एक भवन का दो बार का लोकार्पण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । वही लोग दबी जुबान में बोलने लगे है की नेताओं को श्रेय लेने का इतना होड़ लगा हुआ है कि कुछ भी करने के लिए एकबार सोच भी नहीं रहे है जो की जनता के बीच हास्य का विषय बना हुआ है।

जिस सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ उस भवन में दो मुख्य दरवाजे है एक दरवाजा में 15 अगस्त के दिन लोकार्पण किया गया जिसमें लिखा गया है जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल की अनुशंसा से योजना का नाम 15 वें वित्त जनपद वही दूसरा दरवाजा से आज संसद राधेश्याम राठिया द्वारा लोकार्पण किया गया।सवाल यह है कि आखिर एक भवन का दो बार लोकार्पण होना क्या भाजपा के छाल मंडल के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी पूर्व में नहीं थी जो कि सांसद से दुबारा लोकार्पण कराया गया…..? छाल क्षेत्र में बीजेपी अपना विकास कार्य को दिखाने की होड़ में शायद ज्यादा उत्साहित थी जो कि अब लोगों की जुबान में चर्चा का विषय बन गया।
