Latest News
कूड़ेकेला उपसरपंच सीट पर अनिल साव की धमाकेदार जीत, गांव में जश्न का माहौल

ग्राम पंचायत कूड़ेकेला से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां आज हो रहे उप-सरपंच चुनाव में अनिल साव ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत में उपसरपंच को लेकर माहौल गरमाया था और कौन उपसरपंच बनेगा गली गली में इसकी चर्चा चल रही थी जिसके बाद आज हुए चुनाव में अनिल साव पूर्ण बहुमत से उप सरपंच चुन लिए गए है। ज़ब वह पंच सीट के लिए चुनाव लड रहे थे तब वह पूर्व उप-सरपंच को पंच सीट के लिए हरवाए वही अब उन्होंने उप-सरपंच बनने के लिए पूर्व उप-सरपंच की पत्नी को हराया है।

जीत के बाद अनिल साव ने गांव वालों और पंचो का आभार व्यक्त किया है।