क़ृषि विभाग ने दुर्गापुर के खाद्य दूकान पर मारा छापा, दूकान सील और कई बोरी रासायनिक और कार्बनिक खाद्य जप्त

आज दिनांक 21.07.2025 को ग्राम नवागांव, विकासखण्ड धरमजयगढ़ के कृषकों से सूचना के आधार पर विकासखण्ड एवं उप संचालक कृषि के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया।

शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड दुर्गापुर के निरीक्षण एवं ग्राम नवागांव के कृषकों के बयान के आधार पर संस्था द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के खण्ड 4, 7 एवं 35 का उल्लंघन करना पाया गया। जिसके आधार पर आगामी आदेश तक के लिए भण्डारण एवं विकय स्थल सीलबंद कर दिया गया है, एवं उर्वरक लायसेंस निलंबन के लिए उप संचालक कृषि रायगढ़ को अनुशंसा भेजा जा रहा है।उक्त कार्यवाही में शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड के भण्डारण एवं विकय स्थल में 22 बोरी रासायनिक एवं कार्बनिक खाद जिसकी वर्तमान बाजार मूल्य 31600.00 रूपये का उर्वरक सीलबंद / मुहरबंद किया गया है। इस कार्यवाही में जिला स्तर से नोडल अधिकारी हिन्द कुमार भगत, सहायक संचालक कृषि, नृपराज डनसेना एवं उसत राम पटेल, उर्वरक निरीक्षक तथा पी.एस. सिंह, अनुविभागीय कृषि अधिकारी धरमजयगढ़ एवं विकासखण्ड स्तर के उर्वरक निरीक्षक एस. यू. खान एवं राम कुमार पटेल उपस्थित रहे।
