एसडीएम धनराज मरकाम ने भालूपखना के धनबादा विद्युत प्रोजेक्ट का किया निरक्षण, ग्रामीण और कंपनी से मिल सुलझाया विवाद

धरमजयगढ़ में ग्राम पंचायत चिड़ोडीह के आश्रित ग्राम भालूपखना में 7.5 मेगावाट विद्युत उत्पादन के प्रोजेक्ट की स्थापना की जा रही हैं जो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना से धरमजयगढ़ में विद्युत समस्याओं का निपटारा हो जाएगा और यहां से उत्पादन हुई बिजली यही इस्तेमाल की जाएगी। वर्तमान में इस प्रोजेक्ट का 60 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है और कार्य प्रगति पर है लेकिन यह प्रोजेक्ट विवादों में घिर चुका है। जिसे धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम ने अपने सफल प्रयास से सुलझा दिया है। कुछ दिन पहले ही कंपनी और गांव वालों के बीच विवाद हो गया जो इतना आगे बढ़ गया की मामला थाना तक पहुंच गया और दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत तक कर दी जिसकी खबर समाचार में खूब मिर्च मसाले डालकर चलाये गए और तिल का ताड़ राई का पहाड़ बना दिया गया। पर अब मामलें में एक नया ही मोड़ सामने आ गया मामला तब दिलचस्प हो गया ज़ब दोनों पक्षों ने थाने से अपनी शिकायत को वापस ले ली। गांव के सरपंच पति ने आरोप लगाया था की प्रशासनिक अधिकारी द्वारा उनके साथ दुर्व्यव्हार की गई और कंपनी ने यह आरोप लगाया की सरपंच पति और कुछ लोगों द्वारा कंपनी के कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है पर अब मामले में यह जानकारी मिल रही है की इस पूरे घटनाक्रम में कुछ लोगों की सोची समझी राजनीती का शिकार सरपंच पति,ग्रामीण और कंपनी बन गए। सोचने की बात यह है की आज कल के आधुनिक युग में क्या यह लगता है की कोई उच्च पद पर बैठा अधिकारी किसी से फोन कॉल में दुर्व्यवहार कर सकता है।

*आखिर क्यों बढ़ा मामला..?*
मामले की जानकारी इस प्रकार है कि सरपंच पति और कुछ ग्रामीण गांव की समस्या को लेकर कंपनी से मांग कर रहे थे की उनकी समस्याओं का निपटारा किया जाए जिसमें खेत से मिट्टी उठाने और पुल निर्माण की मांग चल रही थी जिसे कंपनी ने पूरा करने का अश्वासन दिया था पर कुछ कारणवश दोनों पक्षों के बीच मन मुटाव हो गया और मामला विवादों में घिर गया।
*एसडीएम धरमजयगढ़ ने बताया*
ज़ब इस सम्बन्ध में एसडीएम धनराज मरकाम से बात की गई तब उन्होंने बताया की मेरे संज्ञान में मामला आते ही मै निरक्षण पर गया था और जैसे समाचारों में मामले को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा वैसा कुछ भी नहीं है। दोनों पक्षों ने शिकायत वापस ले लिया है और कंपनी उनकी मांगों को पूरा करने का कार्य प्रारम्भ कर दी है। साथ भी ग्रामीणों से ज़ब बात की गई तब उन्होंने अब कोई आपत्ति जाहिर नहीं की वही मामले में कुछ लोगों ने जान बूझकर विवाद की स्थिति पैदा की है।


धरमजयगढ़ इतिहास का अबतक की बेहतरीन रामनवमी, जनता ने खूब सराहा, देखे वीडियो
खड़गांव धान मंडी के घोटाले का मामला, जांच के बाद अब तक कार्यवाही मात्र नाम का…