आधा दर्जन लोंग भी नहीं थे ग्रामसभा में, ब्लॉक समाजिक अंकेछण प्रदाता मुन्नाराम यादव पर ग्रामीण का आरोप, गोपनीय तरीके से ग्रामसभा की तैयारी..? ,
धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत सुपकालो में आज मनरेगा में कार्यों का समाजिक अंकेछण में दौरान ग्राम सभा में ब्लॉक समाजिक अंकेछण प्रदाता मुन्नाराम यादव लगभग आधा दर्जन से भी कम लोगों के साथ नजर आए, जिस कारण वह आज ग्रामसभा भी प्रारम्भ नहीं कर पाए। वही एक ग्रामीण ने तो पंचायत भवन आकर ब्लॉक समाजिक अंकेछण प्रदाता मुन्ना यादव पर ही आरोप लगा दिया की उन्होंने गांव में कार्यों को देखा ही नहीं। जानकारी बता दे की 8 से 11 सितम्बर तक की तारीख समाजिक अंकेछण की रखी गई थीं और 12 सितम्बर को ग्राम सभा की तिथी नियत की गई थीं। पर समाजिक अंकेछण की टीम तो ग्राम पंचायत कार्यालय में मौजूद थीं पर ग्रामीण ही कोई नहीं पहुंचे, आखिर इसमें किसकी गलती थीं जो ग्रामीण ग्रामसभा के दिन नहीं पहुंचे।
*किसकी है लापरवाही*
ब्लॉक समाजिक अंकेछण प्रदाता मुन्ना यादव द्वारा समाजिक अंकेछण अच्छे से किया गया है तब सवाल यह खड़ा होता है कि क्यों आज के ग्रामसभा में ग्रामीण नज़र नहीं आएं और रोजगार सहायक के साथ मुन्ना यादव ही बैठे रहें। क्या गांव में मुनादी नहीं करवाई गई थीं या गांव में दीवार लेखन नहीं किया गया था। या फिर ग्रामीणों को इस सम्बन्ध में जानकारी ही नहीं दी गई होंगी तभी शायद ग्रामीण आज ग्रामसभा में उपस्थित नहीं हुए। इसमें किसकी लापरवाही है यह अब अधिकारी ही बता सकतें है।
*ब्लॉक समाजिक अंकेछण प्रदाता मुन्ना यादव ने बताया*
ज़ब इस सम्बन्ध में ब्लॉक समाजिक अंकेछण प्रदाता मुन्ना यादव से जानकारी मांगी गई तब उन्होंने बताया की सरपंच सचिव कही प्रशिक्षण में गए है। ग्रामसभा स्थगित के प्रश्न पर वह गोल मटोल बाते करतें नजर आए और बताया की पंजी सचिव कें पास है। शाम 4-5 बजे तक अंकेछण प्रदाता यह साफ तौर पर नहीं बता पा रहें थे की ग्राम सभा स्थगित होगा या नहीं।
