Latest News

अदाणी पावर लिमिटेड, रायगढ़ द्वारा कौशल एवं तकनीकी प्रशिक्षण विकास कार्यक्रम का शुभारंभ,छात्रों का चिन्हांकन वेल्डर ट्रेड, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड और फिटर ट्रे में किया गया

रायगढ़, 17 सितम्बर 2025 — अदाणी पावर लिमिटेड, रायगढ़ की सीएसआर इकाई द्वारा स्थानीय युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान करने के उद्देश्य से कौशल एवं तकनीकी प्रशिक्षण विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह पहल क्षेत्रीय विकास और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।कुल 35 छात्रों का चिन्हांकन किया गया, जिनमें से 32 ने आवेदन किया। वरीयता सूची के आधार पर 11 छात्रों का चयन हुआ जिसमे 7 वेल्डर ट्रेड, 3 इलेक्ट्रिशियन ट्रेड और 1 फिटर ट्रेडशामिल है। इन छात्रों को गवर्मेंट आईटीआई सरिया, जिला सारंगढ़ में आधुनिक उपकरणों और अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु एक ग्राम स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया, जिसमें बड़े भंडार, छोटे भंडार, सरवानी और अमलीभौना ग्रामों के सरपंच, उपसरपंच एवं अन्य शिक्षाविद शामिल थे। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें श्री शशधरा दास (चीफ बिजनेस ऑफिसर), शामिल थे।

1000895343

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में ओम प्रकाश गुप्ता (सरपंच – बड़े भंडार), घनश्याम यादव (उपसरपंच प्रतिनिधि – बड़े भंडार), पीताम्बर देवांगन (उपसरपंच प्रतिनिधि – छोटे भंडार), श्शराम सिदार (ग्राम – अमलीभौना), फणीन्द्र सिदार (ग्राम – सरवानी) सहित अन्य पंचायत सदस्यगण शामिल थे। साथ ही, आईटीआई हेतु चयनित सभी छात्र भी इस अवसर पर मौजूद रहे।अदाणी पावर लिमिटेड, आईटीआई सरिया का इंडस्ट्री पार्टनर है। शशधरा दास के मार्गदर्शन में संस्थान के सतत विकास हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित छात्रों को यूनिफॉर्म, बैग, किताबें और स्टेशनरी किट प्रदान की भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, आईटीआई सरिया में अध्ययन हेतु एक निःशुल्क बस सेवा का शुभारंभ शशधरा दास और अजीत राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शशधरा दास ने कहा,”यह केवल शुरुआत है। हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण से जोड़कर उन्हें देश के विकास में सहभागी बनाया जाए।” ग्राम समिति के सदस्य श्री सुशील प्रधान ने कंपनी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा,”तकनीकी शिक्षा आज की आवश्यकता है। एक शिक्षित व्यक्ति समाज और देश के विकास में योगदान दे सकता है।” यह पहल अदाणी पावर लिमिटेड की सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ग्रामीण युवाओं को रोजगारोन्मुखी तकनीकी शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है। यह न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय कौशल विकास को भी सशक्त करेगा।

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

style=
Back to top button
error: Content is protected !!