थाना प्रभारी की तत्परता से महिला की जान बची, सराहनीय पहल के बाद भी निराशा लगी हाथ…..
धरमजयगढ़ ब्लॉक के खड़गांव नदी किनारे बने एक खेत की झोपड़ी से एक अज्ञात महिला के बेहोशी की हालत में पाए जाने की सूचना ग्रामीणों ने थाना धरमजयगढ़ को दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव अपनी पुलिस टीम और महिला स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर जांच के दौरान यह पाया गया कि महिला ने हाल ही में एक शिशु को जन्म दिया है। महिला और नवजात दोनों की हालत गंभीर थी।स्थिति की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी ध्रुव ने देर किए बिना टीम की मदद से महिला और शिशु को पटदंडी मार्ग से किसी तरह मुख्य सड़क तक लाया। तत्पश्चात अपने ही पुलिस वाहन से दोनों को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल में डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला की हालत नाजुक बताई गई। वर्तमान में उसका उपचार जारी है।धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा महिला की खोज बिन में पुलिस जुटी हुई है।इस मानवता और संवेदनशीलता से भरे कार्य के लिए थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव और उनकी टीम की सराहना हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से महिला की जान बच पाई।