बेनीपट्टी के एक गांव में दो घरों में लगी आग , बेनीपट्टी बिहार के मधुबनी जिला से एक बड़ी खबर सामने आई है ! बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगत गांव में 13 नवम्बर 2022 की रात दो घरों में आग लगने से घर जल कर राख बन गया ! इस घटना की सूत्रों से पता चला है कि घर के मालिक भुरखुरी मुखिया काफी गरीब परिवार से थे
घर के मालिक ने बताया है कि दो एसबेस्टस का घर जल कर राख हो गया जिसमे रखे हुए काफी सारा सामान भी जल कर राख हो गया, पीड़ित परिजनों ने बताया है कि दाल,चावल,गेहूं ,कपड़े,बर्तन जल गया ! घर के मालिक ने कहा है कि लगभग दो लाख से ज्यादा की सम्पति जल कर भष्म हो गया ! जानकारी के अनुसार पता चला है
कि खाना बनाने के बाद चूल्हे में आग रह गया था ! जिस कारण से लगभग 10:30 बजे आग लग गया ! परिजनों ने आग लगने पर जोड़-जोड़ से चीखने चिल्लाने लगे. शोर शराबा सुन कर स्थानियों ने घर से बाहर निकल कर घटनास्थल पर पहुचं कर आग को बुझाने लगा लेकिन आग बुझने का नाम ही नही ले रहा था ! काफी देर तक आग को बुझाने के बाद आग को बुझा दिया.
लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो गया था ! इस घटना से सबंधित CO को आवेदन देकर मदद की मांग की गई है ! CO पल्लवी कुमारी गुप्ता ने कहा है कि इस घटना से सबंधित कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है ! आवेदन मिलते ही क्षति का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ! बिहार में इस प्रकार की घटना अक्सर होती ही रहती है |