मधुबनी जिला में चोरों ने महिला के पर्स से 25 हजार उड़ाया , मधुबनी (बिहार) के जयनगर थाना क्षेत्र के लदनिया सड़क मार्ग स्थित जीवनदीप के सामने पेट्रोल पंप के नजदीक दो बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला के पर्स से 25 हजार रुपय छीन कर भाग गया ! इस घटना में सबंधित पीड़ित महिला कमलाबाड़ी के गोठ टोल के रहने वाले अरुण सिंह की पत्नी राजो देवी के रूप में किया गया है !
इस मामले को लेकर पीड़ित महिला पुलिस थाना को आवेदन दिया है ! थाना से न्याय की मांग की है !देखा जाए तो बिहार में इस प्रकार की मामले बहुंत ज्यादा ही देखने को मिलती है ! आप को बताते चले कि राजो देवी 25 हजार रुपए बैंकs से किसी काम के लिए निकाले थे ! लेकिन चोरों ने छीनकर भाग गया !
बताया जा रहा है कि बाइक चालक चोर काफी देर से महिला का पीछा कर रहे थे ! मौका मिलते ही उच्चकों ने इस काम को अंजाम दिया ! आपको बता दूं कि पुलिस टीम छानबीन करने में जुटी है |