मधुबनी | बिस्फी से औंसी को जाने वाली सड़क पर बुधवार की रात ऑटो पर सवार यात्री बारात को जा रहा था उसी वक्त ऑटो बिस्फी के पास सुरनी पोखर में जा गिरी ! ऑटो में बैठे यात्री भैरबा से छछुआ गांव बरात जा रहे थे ! इस घटना की सूत्रों से पता चला है की वहां के ग्रामीणों द्वारा ऑटो में बैठे यात्रियों को सुरक्षति बाहर निकाला गया ! आपको बता दूँ कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताते हुए कहा है कि यात्रियों की नसीब अच्छी थी जो पोखर के पानी में जा कर धंस गया !
अगर ऑटो पानी में पलट जाती तो भयानक हादसा हो जाता तब यात्रियों की जान बचाना नामुमकिन हो जाता ! इस घटना की जानकारी बिस्फी पुलिस थाना को मिली ! थाना के SI उदय सिंह मौके पर घटनास्थल पर पहुंच कर ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया ! आप को बताते चले कि जख्मी लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है