पुलिस ने शराब के धंधे बाज को किया गिरिफ्तार ! बिस्फी थाना पुलिस ने बलहा घाट में छापेमारी कर 1 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ धंधे बाज को किया गिरिफ्तार और भेजा जेल गोरतलब है की बिस्फी थाना पुलिस ने बलहा घाट में छापेमारी कर एक लीटर देसी चुलाइ शराब के साथ धंधे बाज को गिरिफ्तार किया है यह घटना बिहार के अन्य शहरों में बार बार देखने को मिलता है
प्रशासन की मौजूदगी में शराब तस्कर इस प्रकार के घटना के अंजाम देते रहते है, जानकारी में पता चला है की यह घटना बिहार के मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड के बताया जा रहा है बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया की गिफ्तार धनधे बाज की पहचान बिस्फी थाना क्षेत्र के बलहा घाट निवासी राम विनय सहनी के रूप में हुइ है थाना अध्यक्ष ने बताया की मध्य निषेध उत्पाद के अधिनियम के तहत धंधे बाज को गिरिफ्तार कर नियाय हिसारत में रख कर उसे जेल भेज दिया है