Pakistan made the last bet to recover from poverty

पाकिस्तान अब आर्थिक संकट महंगाई से जूझ रहे हैं तमाम दांव भी चल रहे हैं आर्थिक संकट से उबरने के लिए भीख का कटोरा लिए हुए अमेरिका, चीन और और और देशों से आर्थिक सहायता का गुहार लगा रहा है तो कभी शांति स्थापित करने की बात पड़ोसी देशों से कर रहा है इन सभी को देखते हुए पाकिस्तान ने फैसला लिया है कि अब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कटेगी

नेशनल ऑस्टेरिटी कमेटी आर्थिक संकट से उबरने के लिए पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ तमाम उपायों पर विचार विमर्श कर रही है सरकारी कर्मचारियों की 10% सैलरी काटने का कमेटी ने प्रस्ताव दिया है साथ ही 15% की कटौती भी मंत्रालयों विभाग के खर्च से कमेटी ने प्रस्ताव रखा है और मंत्रियों की भी संख्या कम करने की बात रखी है सरकार के सलाहकारों की संख्या 78 से कम कर 30 करने की भी कमेटी ने सिफारिश की है और बिना पैसे कहीं बाकी काम करेंगे

पाकिस्तान की हालत इतनी खराब हो गई है कि आटा प्याज जैसी रोजमर्रा की भी जरूरत पूरी करना बहुत मुश्किल हो रहा है पाकिस्तान विदेशों की दया पर निर्भर होकर गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा है पाकिस्तान को आर्थिक तंगहाली झेलते हुए हर एक दिन संकट भरा गुजर रहा है पाकिस्तान के पास 1 महीने के आयत के लिए भी पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार नहीं है पाकिस्तान ने सऊदी अरब, यूएई से कर्ज लेने के बाद भी इनके ऊपर डिफॉल्ट होने का खतरा मंडरा रहा है

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी साल 2014 के स्तर पर पहुंच चुका है कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो विदेशी मुद्रा भंडार भी पाकिस्तान के पास केवल 3 हफ्तों के लायक ही बचा है और 25 फ़ीसदी के करीब महंगाई दर है देश में गेहूं के संकट ने आटे का भी अकाल ला दिया वही डेढ़ 150₹ प्रति किलो से ज्यादा का आटा हो गया है लोग कई किलोमीटर तक आटे से लदे ट्रकों का पीछा कर रहे हैं तो कुछ लोग आपस में ही एक एक आटा की बोरी के लिए लड़ झगड़ रहे हैं

पाकिस्तान में महंगाई और विदेशी मुद्रा भंडार में इतनी कमी हो गई कि वहां का अर्थव्यवस्था कंगाली की कगार पर पहुंच गई है पाकिस्तान के देश की सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों और दूसरे देशों से मदद मांग रही है परंतु लोन देने के लिए अब कोई देश तैयार नजर नहीं आ रहा है नकदी संकट भी इस कदर पाकिस्तान में गहरा गया है कि शिपिंग एजेंटों ने भी चेतावनी दिया है कि विदेशी शिपिंग कंपनियां अपनी सेवाएं पाकिस्तान के लिए बंद करने पर विचार विमर्श कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published.