बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर हुई घायल ! बेनीपट्टी मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नंदी भौजी चौक पर मकान निर्माण में एक मजूदर को बिजली की झटके लग गये, वहां के ग्रामीणों ने बताया है कि मजदूर इस मकान में काफी दिनों से काम कर रहे थे, इस प्रकार की घटना कभी नहीं हुई थी, जानकरी के अनुसार मजदूर ने काम करते समय ईंट को नीचे से उपर ले जा रहे थे और बगल से बिजली कि तार निकले हुए थे ! मजदूर का ध्यान काम करने पर था
और बिजली तार को नहीं देखा जिससे बिजली कि चपेट में आने से नीचे गिर गये और वह वही बेहोश हो कर गिर पड़ा बेहोशी कि हालत में देख कर वहाँ के स्थानीय लोगों ने घायल मजदूर को बेनीपट्टी के पिएचसी ले गये, प्राथमिक इलाज के बाद मधुबनी के सदर अस्पताल में भेज दिया गया वहाँ से भी दरभंगा डीएमसीच अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है जानकारी के आधार पर आपको बता दूँ कि घायल मजदूर कि पहचान इंद्रजीत कुमार भगत के रूप में किया गया हैं