13 वर्षीय नाबालिक लड़की को सांप ने कटा

मधुबनी | झंझारपुर अनुमंडलीय क्षेत्र में ठंड की मौषम में सांप का  कहर बरसने लगा ! सांप से पीड़ित लोग कमोबेश प्रत्येक दिन अस्पताल पहुंचते ही रहते है ! रुद्रपुर थाना इलाके के रेबारी गांव की रहने वाली 13 वर्षीय युवती काजल कुमारी को विषैला सांप ने काट लिया है ! सूत्रों से पता चला है कि युवती गरीब मजदूर होने की वजह से खेत में फसल काटने के लिए गई थी !

उसी क्षण  विषैला सांप अपने बिल से बाहर निकल कर युवती को डंस लिया ! परिजनों ने बताया कि युवती को सांप ने एक जगह नही कई जगहों पर काटा है ! आपको जानकारी के लिए बता दें कि  युवती को झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां पर युवती का इलाज चल रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.