
बेनीपट्टी- नन्दी भौजी चौक पे मुखिया मेडिकल स्टोर का हुआ उद्घाटन स्टोर के प्रोपराइटर सुनील मुखिया ने बताया की उन्होंने इस मेडिकल स्टोर को इस लिए खोला है क्यों की इस इलाके में दवा की दुकान का अभाब है
और लोगो को परेशानी का सामना करना परता था इस मेडिकल स्टोर के खुलने से आस-पास के लोगो को फायदा होगा. यहा हर तरह की दवा उचित दाम पे मिल जायेगा.
मेडिकल स्टोर का उद्घाटन त्योथ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रीतम यादव ने फीता काट के किया वही मोके पे इलाके के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.